भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत आज बढ़त के साथ शुरू हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 44.84 अंक ऊपर 39089.11 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.25 अंकों की बढ़त के साथ 11532.05 के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी 18 अंकों की बढ़त है, ये 11540 के ऊपर टिका हुआ है. लेकिन निफ्टी बैंक की आज सुस्त शुरुआत होती दिखी है।
हरे निशान पर खुले
बडे शेयरों में आज भारती एयरटेल, सिप्ला, कोटक बैंक और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं ग्रासिम, एनटीपीसी, विप्रो और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली। फार्मा में भी खरीदारी का रूझान दिख रहा है। बैंक शेयरों में आज कमजोरी है. IT शेयरों में भी सुस्ती है।
बैंक शेयरों में सुस्ती
इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, SBI, ICICI बैंक, RBL बैंक, PNB
निफ्टी में गिरने वाले
UPL, एशियन पेंट्स, विप्रो, JSW स्टील, SBI, HCL टेक, एक्सिस बैंक, TCS ICICI बैंक
निफ्टी में चढ़ने वाले
M&M, बजाज ऑटो, टाइटन, भारती एयरटेल, मारुति, BPCL, इंफोसिस, ब्रिटानिया, ZEEL ,L&T, टाटा मोटर्स,
ऑटो शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, TVS मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, मारुति, आयशर मोटर्स, MRF,M&M, भारत फोर्ज, मदरसन सूमी,
फार्मा शेयरों में खरीदारी
डॉ. रेड्डीज, डिविज लैब, एल्केम, सनफार्मा,अरबिंदो फार्मा, बायोकॉन, कैडिला हेल्थ,
IT शेयर की पिटाई
विप्रो, L&T इंफोटेक, माइंडट्री, TCS,एम्फैसिस, HCL टेक,