भोपाल: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में उमस और गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है। हालांकि महीने की शुरुआत में धमाकेदार बारिश का दौर था लेकिन अब मानसून थोड़ा कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। यही वजह है कि मौसम में उमस और गर्मी बढ़ गई है। हालांकि मौसम विभाग ने अगेल 24 घंटो 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 5 जिलों में गरज-चमक के साख बिजली चमकने और बिजली गिरने की संभावना जताई है।
यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का भी यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर, उज्जैन, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगौन, बुरहानपुर, बैतुल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में भारी बारिश की संभावना है।
यहां गिर सकती है बिजली
इसके साथ ही मौसम विभाग ने रिवा, सागर, शहडोल और ग्वालियर में गरज-चमक के साथ बिजली चमकने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटों का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, इंदौर, होशंगाबाद संभागों के जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर, सागर, रीवा, भोपाल और ग्वालियर सभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है।