भोपाल. मध्यप्रदेश में 27 सीटों के उपचुनावों में प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी की तस्वीर तकरीबन साफ हो गई है। पितृपक्ष के बाद बीजेपी प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस से बीजेपी में आए 22 नेताओं को पहले ही पार्टी नेता संभावित प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं। शेष बचीं हुई 5 सीटों मंथन अंतिम दौर में है। मंधाता से नारायण पटेल, जौरा से सूबेदार सिंह का नाम तय हो चुका है। वहीं बड़ा मलेहरा, नेपानगर, आगर सीट पर मंथन जारी है।
Vasant Panchami: ज्ञान की देवी सरस्वती के प्रादुर्भाव का उत्सव है वसंत पंचमी
Vasant Panchami: ऋतुओं में वसंत ऋतु सर्वश्रेष्ठ है। इसलिए वसंत को ऋतुओं का राजा माना जाता है। इस ऋतु के...