नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह दिल्ली के एम्स में 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उनके निधन पर बिहार में शोक की लहर है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने आरजेडी से अपना पुराना नाता तोड़ लिया था। उन्होंने आइसीयू से ही आरजेडी इस्तीफा देने का अपना पत्र जारी कर बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सियासी हड़कंप मचा दिया था।