भोपाल: आज से 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है। रेलवे मंत्रालय ने त्यौहारों को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये 80 ट्रेनें पहले से चल रही 30 स्पेशल राजधानी और 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से अलग होंगी। अब कुल स्पेशल ट्रेनों की संख्या 310 हो गई है। यात्रियों को सफर करने के लिए अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरुरी होगा। वहीं अपनी सुविधानुसार घर से खाना ले जाता होगा, इसके अलाव कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए, भारतीय रेलवे यात्रियों को तकिए, कंबल, पर्दे जैसी चीजें उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।
भोपाल, हबीबगंज, संत हिरदाराम स्टेशन से गुजरेंगी ये ट्रेनें
02976 जयपुर-मैसूर स्पेशल सोमवार व बुधवार, सुबह 7:05 बजे
02975 मैसूर-जयपुर स्पेशल गुरुवार व शनिवार, शाम 5:50 बजे
02591 गोरखपुर-यशवंतपुर राप्ती सागर स्पेशल शनिवार व सोमवार, रात 9:05 बजे
02592 यशवंतपुर-गोरखपुर राप्ती सागर स्पेशल सोमवार व गुरुवार, रात 12:01 बजे
02627 बेंगलुरू-नई दिल्ली कर्नाटक स्पेशल प्रतिदिन, रात 11:30 बजे
02628 नई दिल्ली-बेंगलुरू कर्नाटक स्पेशल प्रतिदिन, सुबह 6:45 बजे
02615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी स्पेशल प्रतिदिन, शाम 7:10 बजे
02616 नई दिल्ली-चेन्नई जीटी स्पेशल प्रतिदिन, सुबह 5:20 बजे
संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रुकने का समय
02911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा स्पेशल मंगलवार, गुरुवार व शनिवार, तड़के 3:40 बजे
02912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा स्पेशल सोमवार, गुरुवार व शनिवार, रात 9:00 बजे