नई दिल्ली: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी (RRB) क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एममिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि (RRB Clerk Prelims 2020 ) परिक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी। IBPS के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 99.2 फीसदी कैंड्डीटे्स को उनकी उनकी पसंद का शहर और परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। वहीं IBPS की ओर से जारी किए गए एडमिट कार्ड में उम्मीदवार परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख और समय जैसे अन्य डिटेल्स कार्ड पर चेक कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
– परीक्षा के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
– इसके बाद यहां होम पेज पर RRB Clerk Prelims 2020 एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें।
– क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।
– इस विंडो पर पूछी जाने वाली सभी जानकारी देकर सबमिट बटन पर एंटर करें।
– इतनी प्रोसेस करने के बाद आपका एडमिट कार्य दिखाई देगा। अब इसे डाउनलोड कर सकते हैं।