आपने प्यासा कौआ की कहानी तो जरूर सुनी होगी, जिसमें कौआ मटके में कंकड़ डालकर अपनी प्यास बुझाता है। अब मिलिए इस बुद्धिमान कौअे से, जो नल की टोंटी खोलकर पानी पी रहा है। दरअसल. हम अक्सर सुनते और कहते हैं कि वक्त बदलाव का है, इसको ये बुद्धिमान कौआ चरितार्थ कर रहा है।
वीडियो में आप देखिए कैसे प्यासा कौआ पहले नल के ऊपर बैठता है फिर अपनी कठोर चोंच से टोंटी को घुमाने की कोशिश करता है। इसके बाद चोंच के सहारे टोंटी खोल लेता है और अपनी प्यास बुझाता है।
समयानुसर बुद्धि की वृद्धि का अनुपम उदाहरण!
जिस #कौवे ने मटके में पत्थर डालकर पानी ऊंचा करके पिया था, आज उसका पोता नल खोल कर पानी पीना सीख गया है #आचार्यबालकृष्ण #पतंजलि #Patanjali #acharyabalkrishna pic.twitter.com/MZpgO6mf0j— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) September 10, 2020
इस वीडियो को आचार्य बालकृष्ण ने अपने ट्वविटर पेज पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है समयानुसार बुद्धि की वृद्धि का अनुपम उदाहरण। जिस कौअे ने मटके में पत्थर डालकर पानी ऊंचा करके पिया था, आज उसका पोता नल खोल कर पानी पीना सीख गया है।