दमोह: शहर में खाकी का बेहद खौफनाक चेहरा सामने आया है। जहां एक मरीज के परिजनों को बेरहमी से पीटा गया। इतना ही नहीं परिजन को बाल पकड़कर अस्पताल से बाहर निकाला गया। जी हां, खाकी की इस शर्मनाक करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दमोह के जिला अस्पताल की घटना बताई जा रही है।
दरअसल, दमोह जिला अस्पताल में दाखिल मरीजों के परिजन अकसर अस्पताल की गैलरी में रात बिताते हैं। इस दौरान एक पुलिस कर्मी द्वारा एक मरीज के परिजनों को बड़ी बेरहमी से पीटा जा रहा है और बालों से खींचकर उसको अस्पताल के बाहर किया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी मरीजों के परिजनों को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है।