भोपाल. 27 सीटों पर होने जा रहे हो अब चुनाव के पहले अब प्रदेश में पोस्टर वॉर भी देखने मिल रहा है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लगा एक पोस्टर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इस पोस्टर में एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने लिखवाया है कि ‘बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए’। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील भी इस पोस्टर में कई गयी है। इस पोस्टर के जरिये कांग्रेस ने पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर तंज कसा है।
नया साल: वर्ष 2024 सियासी कटुता का सर्वोच्च काल, देशहित में 2025 में इसकी गति और प्रभाव कम करें सियासतदान
New Year 2025: अंग्रेजी तिथि के नए साल 2025 में हम प्रवेश कर गए हैं। नया साल भी अलग-अलग है।...