इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों से बीजेपी की जिला इकाई के द्वारा निकाली जा रही नर्मदा कलश यात्रा को लेकर पुलिस ने भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर सहित छह कार्यकर्ताओं मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सांवेर थाना पुलिस ने राजेश सोनकर और भगवन सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इसके अलावे चंद्रावती गंज थाना पुलिस ने सतीश मालवीय और अंतर दयाल के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। वहीं, धरमपुरी चौकी थाना पुलिस ने सुभाष चौधरी और विनोद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।