भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा नकाबजन पारदी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पारदी गिरोह के 22 आरोपी नकाबजनों का खुलासा हुआ है। गिरोह के पास से क्राइम ब्रांच ने लगभग 17 लाख रुपए का माल बरामद किया है,जिसमें 1 लाख 42 हजार रु नगद जप्त किया है।
2 महिलाएं भी शामिल
बताया जा रहा है कि गिरोह की महिला सदस्य कचरा बीनने के बहाने सुनसान मकानों की रेकी कर गिरोह को सूचना देती थी। जिसके बाद गिरोह के लोग चोरी की घटना को अजाम देते थे। चोरी का माल खरीदने वाले चार आरोपियों को पहले और छह आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं।
वारदात को अंजाम दे चुके हैं
गिरोह के सदस्य थाना बागसेवनिया, मिसरोद, कटारा हिल्स, गांधी नगर, खजूरी सड़क, निशातपुरा, चुना भट्टी, कोलार, गौतम नगर, बैरसिया आदि थाना क्षेत्रों में चोरी/नकबजनी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों के पास से लगभग 165 ग्राम सोने के जेवर 3 किलो चांदी के आभूषण और 5 लाख रु के वाहन बरामद किया गया है।
ग्राहक की तलाश कर रहे
क्राइम ब्रांच भोपाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सीहोर नाके के पास सीहोर रोड बैरागढ पर पान की दुकान के पास 2 व्यक्ति एक कमल सिंह व बंटी टकला है, जो चोरी का माल कम कीमत में बेचने के लिये खड़े है, और ग्राहक की तलाश कर रहे है।
आरोपियो को गिरफ्तार किया
क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित कर मुताबिक मुखबिर सूचना पहुंचे एवं बताये गये स्थान सीहोर रोड बैरागढ क्षेत्र से संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. कमल सोनी पिता किशन सोनी उम्र 56 निवासी शास्त्री कालोनी आष्टा 2. बंटी सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 33 साल दोनों निवासी शास्त्री कालोनी आष्टा बताया था जिनकी निशादेही पर 3. दीपक सोनी पिता कमल सोनी उम्र 27 साल, निवास शास्त्री कालोनी आष्टा 4. करण सोनी पिता कमल सोनी उम्र 24 साल निवास शास्त्री कालोनी आष्टा को पकडा गया जिनके अधिपत्य में चोरी के आभूषण कम कीमत पर बैचने की सूचना पर इनके अधिपत्य से बरामद किये गये। आरोपियो को गिरफ्तार कर अभियुक्त कमल सोनी का पुलिस रिमाण्ड पर लिया।