इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक दिल दहलाने वाला गुनाह हुआ है और इस गुनाह को अंजाम देने वाला 12 साल का नाबालिग निकला है। पुलिस ने जब पूरे मामले की तफ्तीश की तो बेहद सनसनीखेज खुलासा हुआ। नाबालिग ने केवल इसलिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया क्योंकि बच्ची ने उसके पालतू सफेद चूहे को मार दिया था और उसने पुलिस के सामने कहा कि उसने चूहे की मौत का बदला ले लिया है।
वहीं पुलिस हत्या की एक और वजह ये भी बता रही है कि लड़का और लड़की अक्सर वीडियो गेम खेलते थे और लड़का गेम में अक्सर लड़की से हार जाता था, जिसके चलते वह लड़की से नाराज रहता था। पुलिस को अंदेशा है कि हत्या के पीछे एक वजह ये भी हो सकती है।
क्या है मामला
दरअसल, एक दिन पहले इंदौर जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 10 साल की मासूम की हत्या कर दी गई थी। 10 साल की मासूम की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई थी। हत्या करने वाले आरोपी ने बच्ची के सिर पर पत्थर से वार कर सिर कुचला था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मौत के बाद आरोपी ने मासूम के सिर के ऊपर पत्थर रख दिया था और फरार हो गया था।