भिंड: जिले के मेहगांव थाना (mehgaon) क्षेत्र के एक स्कूल में मिले नकली बंम का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को मात्र 48 घंटे में धर दबेचा। आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान बम को लेकर कई खुलासे किए हैं।
छात्र ने घर पर बनाया था बम
आरोपी छात्र अभिषेक उर्फ वरुण भदोरिया ने पुलिस को बताया कि स्कूल के टीचर को डराने के लिए उसने ऐसी हरकत की थी। छात्र ने घर पर ही प्लास्टिक के पाइपों से बम जैसी सामग्री तैयार की और स्कूल में रख दिया था।
5 सितंबर में स्कूल में मिला था बम
दरअसल मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे के किनारे स्थित टीडीएस स्कूल में बीते 05 सितंबर को बंम मिलने की खबर सामने आई। जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। मामल की जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए आरोपी को जल्द से जल्द हिरासत में लेने के निर्देश दिए थे।
इसे भी पढ़ें- भिंड के एक निजी स्कूल में मिला बम, इलाके में हड़कंप
फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्र अभिषेक पर अपराध क्रमांक 330/20 धारा 506 भादवी कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।