Image source: bhaskar.com
कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर कई देशों में ट्रायल चल रहे हैं। इसी बीच चीन ने दुनिया के सामने अपने यहां बनी कोरोना वैक्सीन की पहली वैक्सीन पेश की है। चीनी कंपनी सिनोवैक बायोटेक और सिनोफॉर्म ने इस वैक्सीन को तैयार किया है। वैक्सीन निर्माताओं ने उम्मीद जताई है कि तीसरे चरण का ट्रायल पूरा होते ही इस साल के अंत तक इसे बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि चीन से पहले रूस ने कोरोना की पहली वैक्सीन लॉन्च का दावा कर चुका है।
वैक्सीन के निर्माण के लिए वैक्सीन बनाने की तैयारी पूरी
चीनी कंपनी सिनोवैक बायोटेक के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने वैक्सीन निर्माण के लिए पहले से ही फैक्ट्री बनाने की तैयारी कर रखी है। उन्होंने बताया की फैक्ट्री में हर साल 300 मिलियन डोज तैयार किए जा सकेंगे। इसी कड़ी में सोमवार के दिन ट्रेड फेयर में इसके बारे में जानकारी लेते हुए कई लोग नजर आए।
इस समय ज्यादातर देश कोरोना वायरस से उभरने और देश की अर्थव्यवस्था को दुरूस्त करने में लगे हुए हैं। दुनियाभर के देशों में इस समय वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं, इनमें से कुछ वैक्सीन्स तीसरे चरण के ट्रायल में चल रही है। सिनोफॉर्म ने कहा कि यह वैक्सीन एक से तीन साल के बीच एंटीबॉडी का अनुमान लगाती है, हालांकि अंतिम परिणाम केवल परीक्षणों के बाद ही पता चलेगा।
लगभग 11 हजार रुपये होगी वैक्सीन की कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, दो डोज की कीमत 1000 युआन (146 डॉलर यानी तकरीबन 11 हजार रुपये) हो सकती है। बता दें कि चीन के वुहान शहर में कोरोना का सबसे पहला मामला सामने आया था।