भोपाल: कोरोना काल में कई लोगों की नौकरी चली गई। नौकरी जाने के बाद लोगों को काम ना मिलने के कारण घर में तनाव व परेशानियां बढ़ गई। ऐसा ही एक मामला सामने आया भोपाल से जहां एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर ने अपनी नौकरी गवां दी, इस कारण उसका पूरा परिवार ही बिखर गया। नौकरी चले जाने के कारण घर में आर्थिक संकट हो गया और वो मजबूरी वश अपने बेटे की स्कूल फीस नहीं भर पाया इसी कारण उसकी पत्नी घर छोड़ कर चली गई।
इतना ही नहीं पत्नी ने घर छोड़ने के बाद महिला परामर्श केंद्र में भरण पोषण की शिकायत भी दर्ज कर दी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की शादी 15 साल पहले हुई थी। कोरोना में पति की नौकरी गई तो परिवार में खटपट बढ़ गया है। फीस की वजह से स्कूल ने बच्चे को ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं होने दिया। इसे लेकर पत्नी को बहुत ठेस पहुंची और उसने महिला थाना के परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज की जहां दोनों में समझौता कराया गया।
बच्चे को कर दिया ऑनलाइन क्लास से बाहर
जानकारी के अनुसार व्यक्ति एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करता था। लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली गई। बेटे का 30 हजार रुपया स्कूल फीस बकाया था। नौकरी नहीं होने की वजह से समय पर स्कूल फीस जमा नहीं कर पाया। स्कूल के लोगों ने उसे ऑनलाइन क्लास से बाहर कर दिया। महिला पति को हर दिन फीस जमा करने के लिए बोलती थी। लेकिन पति ने फीस जमा नहीं किया।
‘मैं बेटे की पढ़ाई के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं’
बेटा अभी सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। बच्चे की पढ़ाई को लेकर पति-पत्नी में हमेशा झगड़ा होता था। पत्नी ने अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई। पति के लाख कोशिशों को बाद भी वह वापस लौटने को तैयार नहीं थी। लेकिन अब महिला थाना के परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों बीच समझौता करा दिया है। मीडिया से बात करते हुए पति ने कहा कि अप्रैल में मेरी नौकरी चली गई थी। अब मैं किसी भी हाल में स्कूल की फीस जमा कर दूंगा। मैं बेटे की पढ़ाई के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। अब पत्नी मान गई है और वापस पति के साथ लौट कर चली आई है।