भोपाल: कोरोना संक्रमण का डर लोगों में इस कदर फैल गया है कि अब किसी को मामूली सर्दी-जुकाम भी होता है तो लोग उसे कोरोना का लक्षण मान लेते हैं। हालांकि कुछ हद तक यह डर लाजमी भी है क्योंकि शुरुआती तौर पर कोरोना के लक्षण में सर्दी-जुकाम ही होता है। वैसे कोरोना के रोकथाम के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं और बचाव के लिए कई सुझाव भी एक्सपर्ट्स द्वारा दिए जा रहे हैं।
इसी बीच एक नीजी मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक, एक नए रिसर्च में यह बात सामने आई है कि कॉमन कोल्ड वायरस, फ्लू के वायरस को संक्रमित वायुमार्ग से रोकने में सक्षम हो सकता है. शोधकर्ताओं के मुताबिक राइनोवायरस (Rhinovirus), मनुष्यों में सबसे आम वायरल संक्रामक एजेंट और कॉमन कोल्ड का प्रमुख कारण होता है. यह शरीर के एंटीवायरल डिफेंस को तेजी से किकस्टार्ट करने के लिए जरूरी है, जिससे फ्लू से सुरक्षा मिलती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, येल यूनिवर्सीटी की एक टीम ने डॉक्टर एलेन फॉक्समैन के नैतृत्व में येल न्यू हेवन अस्पताल में 13,000 से ज्यादा संक्रमितो के तीन साल तक के क्लिनिकल डेटा को अनालाइज किया, इसमें उन्होंने पाया कि महीनों के दौरान जब दोनों वायरस आम तौर पर सक्रिय थे तब अगर इंसान के शरीर में सामान्य सर्दी जुकाम के वायरस मौजूद थे तो फ्लू वायरस नहीं था। वहीं इस बारे में डॉ. फॉक्समैन का कहना है कि ‘जब हमने डेटा को देखा तो यह स्पष्ट हो गया कि बहुत कम लोगों में एक ही समय में दोनों वायरस मौजूद थे’।