भोपाल. मप्र की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी की एक बड़ी बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री, सासंद और विधायकों को हिदायत देते नजर आए। सीएम ने नेताओं से कहा कि वो ये बात अच्छी तरह समझ ले कि रूतबा तबतक कायम है जबतक सरकार है इसलिए सबकुछ भूलकर मैदान में उतरना है।
आज @BJP4MP के प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा की। pic.twitter.com/tZcUQACFgI
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 6, 2020
उन्होंने ये भी नसीहत दी कि लेटरहेड पर नाम लिखवाकर नामधारी बनकर और माला पहनने से काम नहीं चलेगा। हर विधायक, सांसद और मंत्री को मैदान में काम करना है। साथ ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए भी कहा।
सीएम ने नेताओं से कहा कि वो लोगों के बीच पहुंचकर कांग्रेस के घपले गिनाएं। चुनाव हर हाल में जीतना है। बैठक के बाद बीजेपी नेताओं ने भी कहा कि अब सांसद, विधायक मंत्री सभी लोग मैदान में डटेंगे और कांग्रेस के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।