Image source: arjunkapoor
मुंबई: बॉलीबुड अभिनेता अर्जुन कपुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा ‘मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। आप सबको ये जानकारी देना मैं अपना कर्तव्य समझता हूं.’ उन्होंने कहा कि वे ठीक महसूस कर रहे हैं और डॉक्टर की सलाह पर खुद को होम क्वारंटीन कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का कोरोना ठीक हुआ है। ऐसे माहौल में मुंबई में काफी चुनौतियों से लोग गुजर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CEydxJNp3mB/?utm_source=ig_web_copy_link
अजुर्न ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा, ‘मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, मुझमें मामूली लक्षण पाए गए हैं. डॉक्टर की सलाह पर मैंने खुद को होम क्वॉरेंटीन कर लिया है. मुझे सपोर्ट करने के लिए मैं आप सभी को एंडवांस में धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर आप सभी को आगे जानकारी देता रहूंगा। यह अभूतपूर्व समय है, मुझे भरोसा है कि मानवता इस वायरस से जीत जाएगी.’