रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के करीब 55 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को कल से खोलने का फरमान जारी किया है। आंगबाड़ियों में बच्चों को गर्म भोजन परोसने के निर्देश दिए हैं। बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए इस फैसले को जरूरी बताया है।
हालांकि सरकार के इस फैसले को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने इस फैसले से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई है। मुख्यमंत्री के नाम SDM को आवेदन देकर फैसला वापस लेने की मांग की है।
दूसरी ओर इस मामले ने सियासी रंग भी ले लिया है। बीजेपी नेता और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे ने सरकार के फैसले को तुगलकी फरमान करार दिया है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई है। सरकार से फैसला वापस लेने की मांग रखी।