भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 27 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है। दरअसल नरेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शिवपुरी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। वहीं बसपा के चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर नरेंद्र सिंह ने कहा कि, बसपा का चुनाव लड़ना उनका अपना फैसला है, लेकिन बीजेपी अपनी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी।
तोमर ने कहा कि इतिहास साक्षी है
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से जब मीडिया ने पूछा गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने से पहले अतिथि शिक्षक और रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा था लेकिन अब वे भाजपा में आने पर इन सब बातों से कन्नी काट रहे हैं। इस पर तोमर ने कहा कि इतिहास साक्षी है, कि भाजपा की सरकार पहले भी इन सब चीजों पर काम कर चुकी है, और वर्तमान में भी काम कर रही है।