भोपाल। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले की शहपुरा थाना पुलिस ने एक अभिनव पहल की है जिसे जमकर सराहा जा रहा है। दरअसल शहपुरा थाना परिसर में बच्चों के लिये अलग से एक थाना बनाया गया है जिसमें बच्चों के लिये किताबें,खिलौने व खेलकूद के सामान रखे गए हैं साथ ही बच्चों के इस थाना भवन को आकर्षक तरीके से गया है। भवन के अंदर दीवारों में बच्चों की मनपसंद के कार्टून्स बनाये गए हैं एवं बच्चों को पढाई के प्रति लुभाने के लिए तमाम कोशिशें भी की गई है। कोई पुलिसकर्मी बच्चों को पानी पिला रहा है तो कोई चॉकलेट व केले बांट रहा है।
तस्वीरें देखकर हर कोई तारीफ कर रहा
पुलिसकर्मियों के द्धारा बच्चों की खातिरदारी की तस्वीरें देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। शहपुरा थाना परिसर में पुलिस अधिक्षक संजय सिंह,स्थानीय विधायक भूपेंद्र मरावी एवं तमाम नगरवासियों की मौजूदगी में बच्चों के थाना भवन का उद्घाटन किया गया। पुलिस अधिक्षक बच्चों के लिए बनाये गए नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन करने के लिये पहुंचे थे,लेकिन बच्चों का थाना भवन के प्रति लगाव देख उन्होंने बच्चों से ही फीता कटवाया। उद्घाटन के बाद पुलिस कप्तान ने बच्चों को चॉकलेट बांटे एवं बच्चों को थाना भवन का मुआयना भी कराया। पुलिस कप्तान का कहना है की पुलिस के प्रति बच्चों के मन से भय दूर करने एवं बच्चों को पुलिस फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है।