भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज एक बयान देते हुए कहा कि शिवराज सरकार में अपने हक के लिए आवाज उठाना, मांग करना जुर्म है। उन्होंने कहा कि अपने हक़ के लिये प्रदर्शन कर रहें किसानो के सीने पर गोलियां दागने वाली शिवराज सरकार में एक दिन पूर्व मंडी कर्मियों पर बर्बर लाठीचार्ज के बाद अब पुलिस भर्ती की शांतिपूर्ण ढंग से मांग कर रहे बेरोज़गार युवाओं पर लाठीचार्ज कर उनकी गिरफ़्तारी की गई। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर तानाशाही व हिटलरशाही वाली सरकार लौट आयी है।
शांतिपूर्ण ढंग से माँग कर रहे बेरोज़गार युवाओं पर किया गया लाठीचार्ज और उनकी गिरफ़्तारी बता रही है कि प्रदेश में एक बार फिर तानाशाही व हिटलरशाही वाली सरकार लौट आयी है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 5, 2020
ग्वालियर दौरा स्थगित
उधर पीसीसी चीफ कमलनाथ का 12 और 13 सितंबर को होने वाला ग्वालियर दौरा स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ अब ग्वालियर से पहले दिल्ली जाएंगे। पूर्व सीएम कमलनाथ की ग्वालियर दौरे की नई तारीख अभी तय नहीं हुई हैं। बताया जा रहा है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ के ग्वालियर दौरे की तारीखें जल्द ही घोषित की जाएगी।