नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर बीते 13 दिनों में कोविड-19 मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती दिखाई दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 13 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या 30 लाख से 40 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को 86,432 नये मामले भी सामने आए हैं और अब तक 31,07,223 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ कोविड-19 मरीजों की ठीक होने की दर अब 77.23 प्रतिशत हो चुकी है।
24 घंटे में 1,089 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार को सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोविड-19 के मरीजों की संख्या 40,23,179 हो गई है। इसी के साथ मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में करीब 1089 मरीजों की मौत हो चुकी है और देशभर में मौत का आंकड़ा 69, 561 पहुंच चुका है। आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों की दर में और गिरावट आई है और अब यह 1.73 प्रतिशत रह गई है।
4 सितंबर तक 10,59,346 नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अबतक देश में कुल 4,77,38,491 नमूनों की जांच गई है, जिनमें से 10,59,346 नमूनों की जांच अकेले चार सितंबर को की गई। इसके साथ ही आंकड़ों के मुताबिक, इस समय देश में कोरोना के 8,46,395 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 21.04 प्रतिशत है।