मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में शुक्रवार को रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। आज एनसीबी दोनों को कोर्ट में पेश करने जा रही है। मेडिकल टेस्ट के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और कोर्ट में एनसीबी शौविक और सैमुअल की 4 से 6 दिनों की रिमांड मांगेगी। वहीं इसके पहले गिरफ्तार हो चुके ड्रग पेडलर जैद विलात्रा और कैजेन इब्राहिम को भी मेडिकल टेस्ट के लिए सायन हॉस्पिटल लेकर गई है।
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स ऐंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने शुक्रवार को शौविक और सैमुअल से कई घंटो तक पूछताछ की जिसके बाद सैमुअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती दोनों ने ड्रग्स खरीदने की बात को कबूल किया है। इसके साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बात सामने आई है कि सैमुअल ने बताया कि उन्होंने सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा, जबकी शुरुआती पूछताछ के बाद शौविक ने भी कबूल किया है कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती के लिए ड्रग्स खरीदे था।
श्रुति मोदी के घर पहुंच सकती है NCB की टीम
सुशांत केस में ड्रग ऐंगल से जांच कर रही एनसीबी की टीम किसी भी वक्त सुशांत की बिजनस मैनेजर रहीं श्रुति मोदी के घर जांच के लिए पहुंच सकती है। माना जा रहा है कि टीम श्रुति मोदी के गोरेगांव स्थित घर पर कभी भी पहुंच सकती है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि श्रुति मोदी की भी गिरफ्तार कर सकती है। इससे पहले श्रुति और रिया चक्रवर्ती के बीच की कुछ चैट भी सामने आई थी।