भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा की 27 सीटों पर 29 नवंबर से पहले उपचुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि देश में विधानसभा और लोकसभा की सभी खाली सीटों पर उपचुनाव, बिहार विधानसभा के साथ ही कराएं जाएंगे।
शुक्रवार को दिल्ली में चुनाव आयोग की बैठक में इस बात का फैसला किया गया है कि देश भर में 64 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। ऐसे में इन सभी सीटों पर उपचुनाव बिहार विधानसभा के साथ होंगे।
बिहार विधानसभा के आम चुनाव 29 नवंबर से पहले होने हैं। छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर भी चुनाव बिहार इलेक्शन के साथ होंगे।