भोपाल। एक बार फिर बसों के संचालन को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कल यानि 5 सितंबर से मध्यप्रदेश में सभी रुट पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। बसें सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक चलेंगी और बस स्टैंड पर सैनिटाइजर उपलब्ध रहेगा। बिना मास्क के कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर पाएंगे। यात्रा से पहले होगी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। माना जा रहा है कि सरकार अगस्त तक का टैक्स माफ करेगी और सितंबर का आधा टैक्स रहेगा।
किराया बढ़ाने को लेकर स्थिति होगी स्पष्ट
किराया बढ़ाने को लेकर स्थिति सोमवार तक स्पष्ट हो जाएगी। हालांकि किराया कितना बढ़ेगा या नहीं बढ़ेगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि इस बार बस एसोसिएशन बसों को चलाने का फैसला ले सकता है।