भोपाल। तीन बार नोटिस मिलने के बाद भी सरकारी आवास नहीं खाली करने पर आज एक बार फिर संपदा टीम पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बंगले पर पहुंची। संपदा टीम पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बंगले का ताला तोड़ने वाली ही थी कि तभी एक कर्मचारी बंगले का चाभी लेकर पहुंचा। चाभी मिलने के बाद संपदा विभाग की टीम बंगले के अंदर पहुंची और अब सामानों को शिफ्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बंगले का पूरा सामान एक कमरे शिफ्ट कर बंगला खाली करवाया जा रहा है।
बार-बार पहुंचना पड रहा टीम को
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के चार इमली स्थित बंगला नंबर बी-10 को खाली कराने के लिए आज संपदा की टीम पूरे दल-बल के साथ पहुंच। यह बंगला कृषि मंत्री कमल पटेल को आवंटित किया गया है।बताया जा रहा है कि प्रदेश के पूर्व कांग्रेस मंत्रियों से सरकारी बंगले खाली करवाने के लिए तीन-तीन बार नोटिस जारी किया जा चुका है उसके बाद भी मंत्रियों द्वारा बंगला खाली नहीं किया जा रहा है। संपदा विभाग की टीम को ही बंगला खाली कराने के लिए बार-बार पहुंचना पड रहा है
कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही
इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कुछ दिन पहले विजय लक्ष्मी साधौ का भी बंगला संपदा विभाग की टीम को खाली कराना पडा था। संपदा के एसडीएम एलएल अहिरवार ने बताया कि बंगला खाली कराने के लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।