कांकेर: प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन और कलेक्टर के.एल.चौहान ने आज ग्रामीण इलाकों के दौरे पर निकलें। इस दौरान इन्होंने चारामा, भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंदल तहसील के कई गांवों में पहुंचकर किसानों के खेतों के गिरदावरी कार्यों का जायजा लिया। साथ किसानों को लाभकारी फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
किसानों की सुनी समस्याएं
इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए खेती के दौरान होने वाली समस्याओं की भी जानकारी ली। गिरदावरी कर रहे पटवारी ने बताया कि सेलेगांव का कुल रकबा 494.91 हेक्टेयर है जिसमें से 21.98 हेक्टेयर पड़ती भूमि है। प्रभारी सचिव और कलेक्टर ने उन्हें गिरदावरी कार्य में पड़त भूमि का भी उल्लेख करने निर्देशित किया।
इसे भी पढ़ें- रेल यात्रियों को बड़ी राहत, कल से दुर्ग-अंबिकापुर मार्ग पर दौड़ेगी ट्रेन
इस दौरान चारामा के एस.डी.एम.सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, भानुप्रतापपुर के एस.डी.एम.प्रेमलता मंडावी, तहसीलदार आनंद नेताम, दुर्गुकोंदल के तहसीलदार लोमेश मिरी, कृषि विभाग के उप संचालक एन. के.नागेश, पशुधन विकास विभाग के उप संचालक एल.पी.सिंह, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक व्ही.के.गौतम सहित कई अधिकारी मौदूद रहे।