नई दिल्ली/ भोपाल: काफी दिनों बाद डीजल (diesel price) ग्राहकों को सरकारी तेल कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल की कीमतों में 15 से 17 पैसे की कटौती की है। अगर बात पेट्रोल की करें तो इसमें भी नरमी देखने को मिली रही है, पिछले दो दिनों में पेट्रोल के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
जाने अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव
नए रेट के बाद दिल्ली में (petrol diesel price) पेट्रोल 82.08 रुपये लीटर और डीजल 73.40 रुपये लीटर पर बिक रहा है। वहीं पेट्रोल का भी दाम पिछले दो दिनों से पूरे देश में स्थिर हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल 88.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80 रुपये प्रति लीटर है। रायपुर में पेट्रोल 80.9 रुपये प्रति लीटर और 79.57 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 82.3 रुपये और डीजल 73.67 रुपये प्रति लीटर है।
भोपाल में पेट्रोल के दाम
पेट्रोल की कीमतों में पिछले दो दिनों से कोई बदलाव नहीं होने के कारण भोपाल (bhopal) में आज पेट्रोल के दाम 89.81 रुपये है। इससे पहले भोपाल में 2 सितंबर को भी पेट्रोल के दाम स्थिर रहे। वहीं डीजल की कीमतों में कटौती होने के बाद भोपाल में डीजल 81.15 रुपये प्रति बिक रहा है।
इसे भी पढ़ें–नगरी प्रशासन मंत्री का बयान, दिसंबर और जनवरी तक हो जाएंगे नगरीय निकाय चुनाव, अगस्त 2023 शुरू होगी मेट्रो
रोजाना 6 बजे बदलती है कीमत
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है। नई दरें सुबह छह बजे से ही लागू हो जाती हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया जाता है।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल के दाम
पेट्रोल और डीजल का रोजाना रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।