रायपुर: पुलिस विभाग में गंलवार को बड़ी संख्या में निरीक्षकों के तबादले (Inspector transfer ) किए गए। एसएसपी अजय यादव (SSP Ajay Yadav) ने सभी 16 निरीक्षकों का तबादले (transfer order) का आदेश जारी किया है।
16 निरीक्षकों के तबादले
मंगलवार देर शाम पुलिस विभाग (chhattisgarh police department) में बड़ा फेर बदल देखने को मिला। जिले के एसएसपी अजय यादव ने अचानक 16 निरीक्षकों का तबादला कर दिया।
इसे भी पढ़ें- बिहान समूह से जुड़ी महिला, ई-रिक्शा खरीदने के बाद अब खरीदेंगी कार
कुछ हफ्ते पहले भी हुए थे तबादले
हालांकि इससे पहले 24 अगस्त को भी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ था। इस फेरबदल में 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए थें। इस तबादले में 13 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों सहित 18 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया था। जिसमें एएसपी वाय.पी सिंह को रायपुर से बस्तर (bastar) ट्रांसफर किया गया था।
Advertisements