इंदौर: कोरोना काल (corona) में भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के इंदौर (indore) में मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने पूर्व शिवसेना नेता और ढाबा संचालक (dhaba owner murder ) की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रमेश साहू के नाम से किया गया है, जो उमरीखेड़ा में ढाबा चलाता था।
लूटपाट की आशंका
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस और आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले को संज्ञान में लेटे हुए डीआईजी भी बुधवार सुबह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए है। वहीं पुलिस रंजिश और लूट के आधार पर भी इस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रमेश साहू पूर्व शिवसेना के नेता थे।
पत्नी और बेटी से भी बदमाशों ने की मारपीट
पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने साहू (Ramesh Sahu murder) पर पीछे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उन्होंने उनकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें- भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव बरकरार, दोनों देशों के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता आज
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।