नई दिल्ली: एक फिर सोने (Gold Rate Today) की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है। बढ़त के साथ सोना 52 हजार रुपये के स्तर पर खुला। कल सोना 50,902 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ और आज सुबह 80 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में ही सोने की कीमत करीब 80 रुपये की बढ़त के साथ शुरु हुई। जिसके अनुसार 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा है।
भोपाल में आज का भाव
आज का भाव कल का भाव बदले दर
1 ग्राम (22 कैरेट) – 5,000 4,990 10
8 ग्राम (22 कैरेट) – 40,000 39,920 80
1 ग्राम (24 कैरेट) – 5,250 5,240 10
8 ग्राम (24 कैरेट) – 42,000 41,920 80
इसे भी पढ़ें- पेट्रोल के दाम में आया उछाल, जानें क्या हैं आपके शहर का भाव
चांदी के भी बढ़े भाव
वहीं चांदी भी 2,246 रुपये की तेजी के साथ 72,793 रुपये प्रति किलोग्राम तक पर पहुंच गई है। जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,547 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
मुसीबतों में सोना बना वरदान
मुसीबत में सोना (Gold) काम आने वाली संपत्ति है, मौजूदा हालात में यह धारणा एक बार फिर सही साबित हो रही है। कोरोना वायरस और भू-राजनीतिक संकट के बीच सोना अन्य संपत्तियों की तुलना में निवेशकों के लिए निवेश का एक बेहतर ऑपशन साबित हुआ है। विश्लेषकों के अनुसार उतार-चढ़ाव के बीच सोना अभी कम से कम एक-डेढ़ साल तक ऊंचे स्तर पर बना रहेगा।