नई दिल्ली/ भोपाल: पेट्रोल (petrol) के दाम रुक-रुक कर बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 18 दिनों में करीब पेट्रोल का 1.65 रुपये दाम बढ़ चुका है। दिल्ली (Delhi) में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल 82.08 रुपये लीटर और डीजल कल के भाव 73.56 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। हालांकि डीजल (Diesel) के दाम पूरे पिछले महीने से लेकर अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है।
रोजाना 6 बजे बदलती है कीमत
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol and Diesel Rate) में उतार-चढ़ाव होता है। नई दरें सुबह छह बजे से ही लागू हो जाती हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में क्रूड (Crude) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम
वहीं प्रदेश (Madhya Pradesh) की बात करें तो पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज खुले पेट्रोल के दाम बढ़कर 89.795 रुपये प्रति लीटर हैं। हालांकि, बढ़े हुए पेट्रोल के दाम देशभर में रिकॉर्ड कायम किये हुए हैं। एमपी में डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। प्रदेश के मुख्य शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों (Petrol diesel prices) पर नज़र डालें तो, यहां थोड़ा अलग उतार चढ़ाव देखने को मिला है।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल के दाम
पेट्रोल और डीजल का रोजाना रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।