image source : ani
नई दिल्ली। राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने मंगलवार को भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। वे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ भारत निर्वाचन आयोग के सदस्य हैं। राजीव कुमार 1984 बैच के झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी हैं। राजीव कुमार पूर्व वित्त सचिव रहे हैं। राजीव कुमार मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे 1 फरवरी, 1993 से 1 जून, 1996 तक रांची के उपायुक्त रहे। इसके अलावा वे कार्मिक विभाग में विशेष सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक और उद्योग निदेशक समेत झारखंड भवन, नई दिल्ली में अतिरिक्त स्थानीय आयुक्त और स्थानीय आयुक्त पद पर रहे है।
Rajeev Kumar assumes charge as the new Election Commissioner of India. He joins the Election Commission of India with Chief Election Commissioner Sunil Arora and Election Commissioner Sushil Chandra. pic.twitter.com/86urw3YH87
— ANI (@ANI) September 1, 2020
जनधन और मुद्रा ऋण जैसी योजनाओं पर काम किया
राजीव कुमार को पिछले महीने नया निर्वाचन आयुक्त नियुक्त कर दिया था। राजीव कुमार ने प्रधानमंत्री जनधन और मुद्रा ऋण जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी काफी काम किया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान वर्ष 2012 से उन्होंने वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव, अतिरिक्त सचिव और विशेष सचिव की जिम्मेदारी निभाई।