बेमेतरा: कोरोना संक्रमितों (corona) की संख्या को बढ़ता देख कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के बीजा, सोमईकला, भैंसा, नवलपुर, छिरहा, भरचट्टी, लावतरा, सोरला, सुकुल पारा और नगर पंचायत नवागढ़ को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
26 कोरोना पॉजिटिव आए सामने
कन्टेनमेंट जोन घोषित (containment zone) किए गए इन इलाकों में कुल 26 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। कलेक्टर के द्वारा जारी आदेश के अनुसार कन्टेनमेंट जोन में नियम के इन क्षेत्रों में आने वाली सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध
उन्होंने आगे कहा कि कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक सामग्री प्रभारी अधिकारी द्वारा घर तक पहुंचाया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
इसे भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा, अब सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर होगा प्रमोशन
वहीं मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी।