भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए चिंहित किए गए चिरायु अस्पताल (Chirayu hospital) में मरीजों के इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही बरती जा रही हैं।
‘लोगों के इलाज में बरती जा रही है लापरवाही’
वहीं कमलनाथ ने कहा कि उनकी जानकारी में यह बात लाई गई है कि चिरायु अस्पताल को कोविड महामारी के इलाज के लिए चिंहित किया गया है और वहां आम लोगों के इलाज में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। कमलनाथ ने कहा कि राज्य सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि सरकारी कोविड हॉस्पिटल और केयर सेंटर खाली रहे और चिरायु जैसे अस्पताल में कोविड के मरीजों को भर्ती किया जाता रहा।
नहीं है कोई रिकॉर्ड- कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि जिस प्रकार हर हॉस्पिटल में रिकॉर्ड रखा जाता है, चिरायु में कोई रिकॉर्ड नहीं है, सब बनावटी रिकॉर्ड है। जब तक इसकी जांच नहीं होगी , खुलासा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को शांति नहीं मिलेगी, जिनके परिवार की मौत हो चुकी है और जिन्होंने भुगता है।