कांकेर। कोरोना काल में भी क्वारेंटाइन सेंटरों के नाम पर अधिकारियों ने जमकर पैसों की बर्बादी की है। इतना ही नहीं अधिकारियों ने सब्जियों को भी दस गुना रेट पर खरीदा है। अब मामले का खुलासा हुआ तो ये सभी बातें सामने आई है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के इमलीपारा क्वारेंटाइन सेंटर में बंदरबांट का मामला सामने आया है। यहां एक किलो टमाटर का बिल 550 रुपए और 580 रुपए होने की बात कही जा रही है। ये सब सूचना के अधिकार के तहत मिले दस्तावेजों से खुलासा हुआ है।
बाजार मूल्य से ज्यादा रुपए दर्ज
दूसरी सब्जियों के बिल में भी बाजार मूल्य से ज्यादा रुपए दर्ज हैं। आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटरों में बंदोबस्त के लिए 01 करोड़ 67 लाख खर्च किया जाना बताया जा रहा है और इसी के बिल में भारी गड़बड़ी सामने आई है।