इंदौर. मध्य प्रदेश में कर्जमाफी पर सियासत चरम पर है। पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। इन सब के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कर्जमाफी के मुद्दे पर वो झूठ बोल रहे हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पेनड्राइव तो दिखा रहे हैं, लेकिन उन्होंने किसानों को पैसा नहीं दिया। असल बात तो यह है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान 10 दिनों में किसानों के दो लाख रुपयों तक के कर्ज माफ करने की घोषणा थी, जो नहीं हुआ।
शिवराज ने कहा कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर लगभग 6 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं, लेकिन उसमें से भी कुछ राशि सिर्फ कागजों पर हैं। सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जब सत्ता में थे, तब तो कहीं गए नहीं और अब बयानबाजी कर रहे हैं।