कोरोना वायरस(Corona virus) और बाढ़ के चलते बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) अभी न कराने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अभी चुनाव आयोग ने तारीख तय करते हुए अधिसूचना जारी नहीं की है। आयोग स्थिति के हिसाब से उचित फैसला लेने में सक्षम है।
आपको बता दें याचिकाकर्ता ने कहा था कि कोरोना और बाढ़ के मद्देनजर राज्य में अभी चुनाव कराने लायक स्थिति नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही दाखिल कर दी गई। इस याचिका पर सुनवाई से मना कर दिया। अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के आधार पर एमपी में उपचुनाव जल्द हो सकते है।
अक्टूबर-नवंबर में कराए जा सकते चुनाव
इसी साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। जिसमें कहा गया था कि जब तक बिहार में कोरोना संक्रमण के साथ ही बाढ़ का खतरा कम नहीं हो जाता है, तब तक विधानसभा चुनाव पर रोक लगा देनी चाहिए।