भोपाल: किसान कर्जमाफी एक बार फिर बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है। ये अलग बात है कि कितने किसानों को इसका फायदा हुआ, किसके दावों में कितना दम है। इसका फैसला उपचुनाव में किसान ही करेगा। लेकिन ग्वालियर चंबल में बीजेपी ने जो आरोप लगाए उसका जवाब देने पूर्व सीएम कमलनाथ खुद सामने आए। उन्होंने कर्जमाफी को लेकर बीजेपी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने लाभ लेने वाले किसानों की पूरी लिस्ट पेनड्राइव में जारी की।
2018 के चुनाव में कांग्रेस के लिए गेमचैंजर रहे किसान कर्जमाफी को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ एक बार फिर जनता के सामने आए। कमलनाथ ने एक पेन ड्राइव मीडिया में जारी किया। जिसमें करीब 26 लाख किसानों के कर्जमाफी का डाटा दिया । पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी के झूठ को बेनकाब करने इस पेन ड्राइव में कर्जमाफी का लाभ लेने वाले किसानों का नाम पता और मोबाइल नंबर है।
ग्वालियर-चंबल में तीन दिनों तक चले महासदस्यता अभियान में बीजेपी ने किसान कर्जमाफी को कांग्रेस का सबसे बड़ा झूठ बताया। बीजेपी शुरू से आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों से धोखा किया है। पेन ड्राइव मीडिया को देने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार पलटवार भी शुरू हो गया है।