भोपाल. ग्वालियर-चंबल में 3 दिन तक चले बीजेपी के शो का काउंटर अटैक कांग्रेस करने जा रही है। कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी के कई बड़े नेताओं समेत करीब 5 हजार कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। ग्वालियर में आज कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा लगने जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह और सज्जन सिंह वर्मा की मौजूदगी में सभी कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। 3 दिन में सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक ने कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर जो आरोप लगाए उनका जवाब देने के लिए कांग्रेस तैयार हैं।
बताया जा रहा है कि बीजेपी के आरोपों का जवाब देने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता ग्वालियर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सिंधिया और शिवराज के आरोपों का जवाब देंगे।