भोपाल। मध्य प्रदेश मेें उपचुनाव के पहले भाजपा कांग्रेस नेता एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाना शुरू कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई व चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने आज एक ट्वीट किया है। लक्ष्मण सिंह ने क्षेत्रीय भाषा में ट्वीट कर सिंधिया और शिवराज पर निशाना साधा है। ट्वीट करते हुए चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा कि ’75 हजार का आंकड़ा दे रहे महाराज और शिवराज’ ‘अगर सच होता तो चुनाव क्यों हारते सिंधिया’ ‘उप चुनाव में जनता हराकर दंड देगी’।
"75000 को आंकड़ो दे रहे "महाराज – शिवराज",
अगर जो सच होतो तो 1,60 लाख से काहे हारते महाराज।
काहे हारते महाराज,झूठ बोलबो करो बंद,
उपचुनाव आन दो,जनता इन्हें हरा के देगी दंड।"@INCMP @BJP4MP @OfficeOfKNath @JM_Scindia @ZeeMPCG— lakshman singh (@laxmanragho) August 25, 2020
आरोपों का जवाब देंगे कांग्रेस नेता
उधर ग्वालियर-चंबल संभाग सियासत का अखाड़ा बना हुआ हैं बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी इस अखाड़े में उतरने वाली है। बुधवार यानि 26 अगस्त को कांग्रेस के कई दिग्गज नेता ग्वालियर पहुंचेंगे और बीजेपी की तरफ से लगाए गए सारे आरोपों का जवाब देंगे।
पोस्टर लगा दिए गए हैं
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता यहां पहुंचेंगे। यहां पहुंचने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति और केपी सिंह ग्वालियर पहुंचेंगे। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। शहर में इन नेताओं के स्वागत और अभिनंदन के लिए पोस्टर लगा दिए गए हैं।
उपचुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी
उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है और दोनों ही पार्टियों ने क्षेत्र में अपना कार्यक्रम शुरू कर दिया है। दोनों ही पार्टियों के नेताओं के ग्वालियर-चंबल संभाग में दौरे से सरगर्मी बढ़ गई है।