भोपाल: कोरोना काल में बस संचालकों को शिवराज सरकार राहत देने का मन बना रही है। जिसके तहत प्रदेश में संचालित हो रही बसों का तीन महीनों का टैक्स माफ हो सकता है। इसी के साथ सरकार बस संचालकों की मांगों को देखते हुए किराए में भी 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर विचार कर रही है।
बस ऑपरेटरों की मांग
दरअसल बस ऑपरेटरों ने कोरोना संकट के दौरान छह महीने तक का टैक्स माफ करने, डीजल के बढ़े हुए दामों को देखते हुए 50 प्रतिशत किराया बढ़ाने और ड्राइवर-कंडक्टरों को कोविड वॉरियर्स मानते हुए आर्थिक सहायता करने की मांग राज्य सरकार के सामने रखी थी।
इसे भी पढ़ें-30 हजार तक वेतन वालों को मिल सकता है इस योजना का लाभ, सरकार कर रही तैयारी
210 करोड़ का टैक्स हो सकता है माफ
इन्हीं मागों को ध्यान में रखते हुए सरकार अब टैक्स माफ करने के साथ ही किराया बढ़ाने पर विचार कर रही है। सरकार के इस फैसले से पहले चरण में करीब 35,720 हजार बसों का तीन महीने का 210 करोड़ टैक्स माफ हो सकता है।