पीथमपुर. महू नीमच की दोनों तरफ की सड़कें बदहाल है। यहां हर दिन हादसे होते रहते हैं, इन सबके बावजूद सड़कों की मरम्मत की सुध किसी ने भी नहीं ली। लेकिन आज जब कांग्रेस के नेता अपनी बाइक से सर्विस रोड से गुजर रहे थे तभी गड्ढे में बाइक फिसलने से उसमें गिर गए।
फिर क्या था, नेताजी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। नेताजी उसी समय वहीं धरने पर बैठ गए। पानी से भरे हुए गड्ढों में नेताजी और उनके समर्थकों ने कई घंटे तक प्रदर्शन किया और रोड को दुरुस्त कराने की मांग की। इस दौरान जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। धरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और किसी तरह समझा-बुझाकर धरना खत्म करवाया।