भोपाल: आज शिवराज कैबिनेट (cabinet meeting) की बैठक है। जिसमें आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के प्रारूप समेत कई विषयों पर चर्चा हो सकती है। ग्वालियर के DRDE संस्थान के लिए 140 एकड़ जमीन के निशुल्क आवंटन, जेपी पावर वेंचर लिमिटेड को जमीन आवंटन प्रस्ताव में संशोधन समेत कई मुद्दों पर चर्चा के आसार हैं।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर भी फोकस
कैबिनेट बैठक में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर भी फोकस रहेगा। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए 4 मंत्री समूह का गठन किया भी गया है। पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत (atam nirbhar bharat) की तर्ज पर ही आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का मसौदा तैयार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-सितंबर में खुलेंगे स्कूल? स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया
आत्मनिर्भर MP रोडमैप 1 सितंबर से हो सकता है लागू
मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के विकास को नई दिशा देने के लिए तैयार किया जा रहा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप 1 सितंबर से लागू किया जा सकता है। गौरतलब है कि मंत्री समूह को 25 अगस्त तक अपनी अनुशंसाएं देने के लिए कहा गया था।