भोपाल: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर उनके सम्मान में प्रदेश में सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में 31 अगस्त से 6 सितम्बर तक राजकीय शोक रहेगा। इसके तहत प्रदेशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
7 दिवसीय राजकीय शोक घोषित
राजकीय शोक के दौरान प्रदेश में शासकीय मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर मिलते ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी भावुक हो गए और उन्होंने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
श्रद्धेय प्रणब दा ने केंद्रीय वित्तमंत्री रहते हुए मध्यप्रदेश के विकास में योगदान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
वे अन्य दलों के नेताओं से भी आत्मीय संबंध रखते थे। उनका जाना हम सभी के लिए और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
भारत उनके देशप्रेम और जनसेवा को सदैव याद रखेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 31, 2020
इसे भी पढ़ें- Pranab Mukherjee Passed Away: दोपहर 2 बजे कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होगा अंतिम संस्कार
आपको बता दें लंबी बीमारी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार देर शाम इलाज के दौरान निधन हो गया। इसकी जानकारी उनके बेटे ने ट्वीट कर दी थी। आज दोपहर 2 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।