नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना (corona) का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है। रविवार को 24 घंटों के अंदर 79 हजार 457 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों (new corona patients ) का आंकड़ा 36 लाख के पार पहुंच गया। इस नए मरीजों के मिलने के बाद अब तक करीब 36 लाख 19 हजार 169 मरीज कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके है। वहीं करीब 27 लाख 72 हजार 928 मरीज कोरोना को से जंग जीत कर पूरी तरह स्वस्थ भी चुके हैं। वहीं कोरोना से देशभर में अबतक करीब 64 हजार मरीजों ने अपनी जान गवाई है।
इन राज्यों ने भी बनाया रिकॉर्ड
रविवार को दर्ज किए गए रिकॉर्ड के अनुसार सबसे ज्यादा नए मरीज 16,408 महाराष्ट्र (maharashtra) में मिले हैं। इसके बाद यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7 लाख 80 हजार 689 हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में नए रिकॉर्ड बनाते हुए कोरोना के 6,233 नए मामले सामने आए। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में 1,558, राजस्थान में 1450, छत्तीसगढ़ में 1471 नए केस दर्ज किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें-दावा: हवा में कोरोना वायरस है या नहीं, इस डिवाइस से मिल जाएगी जानकारी!
वहीं अमेरिका (America) और ब्राजील (Brazil) जहां कोरोना (covid19) के मरीज सबसे ज्यादा है, अब वहां नए कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। गौरतलब है कि अमेरिका में अप्रैल-मई में कोरोना ने जोर पकड़ा था। जिसके कारण जुलाई के आखिरी सप्ताह तक वहां भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई थी। लेकिन अब वहां मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है।
मौतों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर
दुनिया में कोरोना से हो रहीं मौतों के मामले में भी भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। कोरोना से भारत में अब तक 64,617 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में रविवार को कोरोना से 960 मरीजों की मौत हुई है।