Image source : Cm Bhupesh Baghel twitter
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल के OSD और PSO कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। OSD और PSO की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब आइसोलेशन में रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि मेरे ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। मेरी रिपोर्ट इस समय निगेटिव है लेकिन मैं एहतियातन अगले चार दिन आइसोलेशन में रहूंगा। संकट का समय है कृपया सभी लोग सावधानी बरतते रहें।
मेरे ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।
मेरी रिपोर्ट इस समय निगेटिव है लेकिन मैं एहतियातन अगले चार दिन आइसोलेशन में रहूंगा।
संकट का समय है कृपया सभी लोग सावधानी बरतते रहें।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 30, 2020
नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
प्रदेश में कोरोना ने अब तक कई नेताओं को अपने चपेट में ले लिया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक देवेंद्र यादव, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू,राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधायक और पूर्व सीएम रमन सिंह की पत्नी समेत कई नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 28746
शनिवार को राजधानी में मरीजों की संख्या 10 हजार पार हो गई। पिछले 24 घंटे में शहर में 630 और प्रदेश में 1513 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना से 263 लोग दम तोड़ चुके हैं। रायपुर में कोराेना से अब तक सर्वाधिक 139 की जान गई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 28746 व एक्टिव केस 12666 पहुंच गए। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 709 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। अब तक 15818 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।