भोपाल: एमपी के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण हाहाकार मचा हुआ है। कई जिलों में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं प्रदेश में बारिश के हालात देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई और होशंगाबाद में बाढ़ के हालात सेना और हेलिकॉप्टर बुलाए गए। कई जगहों पर तो बांध के गेट खोलने से हालात बिगड़ गए हैं। प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई बांध के गेट खोले गए। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने बाढ़ क्षेत्रों का हवाई दौरा किया।
मौसम विभाग ने 48 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा,विदिशा,सीहोर,राजगढ़,शाजापुर और आगर में रेड अलर्ट, भोपाल और इंदौर समेत 18 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट और खंडवा, खरगोन, बड़वानी और धार में भी रेड अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के बांधों की स्थिति
तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए
इंदिरा सागर के 22 गेट खोले गए
ओंकारेश्वर में 23 में से 21 गेट खोले गए
राजघाट 18 में से 14 गेट खोले गए
बरगी के 21 में से 17 गेट खोले गए
मंडला,पेंच बांध के सभी गेट खोले गए हैं
भोपाल में भदभदा के 4 और कलियासोत के 5 गेट खोले गए
ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोल दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश में लगातार बारिश से यातायात प्रभावित
– बारिश से भोपाल-इंदौर मार्ग प्रभावित
– कई शहरों का संपर्क भोपाल से टूटा
– भोपाल-रायसेन मार्ग भी बाधित
– छिंदवाड़ा से बीना जाने वाला रास्ता भी बंद
– जबलपुर से भोपाल मार्ग भी बंद
– जबलपुर-नरसिंहपुर मार्ग भी प्रभावित
– हरदा-होशंगाबाद मार्ग भी प्रभावित
– जबलपुर से छिंदवाड़ा, डिंडौरी मार्ग भी प्रभावित
– होशंगाबाद-खंडवा मार्ग भी बारिश से प्रभावित