इंदौर: कोरोना काल में ट्रेनों का संचालन बंद था। जिसके बाद रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेन को चलाने की अनुमति दी थी। अब पश्चमि रेलवे के रतलाम मंडल ने गुरुवार को मुंबई स्थित मुख्याल को सप्ताह में दो दिन कुछ स्पेशल ट्रेनें टलाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। जिसमें 6 स्पेशल ट्रेन इंदौर-पटना एक्सप्रेस, इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस, इंदौर-गांधीनगर एक्सप्रेस, इंदौर-बैरावल व महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंदौर स्टेशन से चलाने का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्तव स्वीकार होने के बाद सितंबर के पहले सप्ताह से इंदौर रेलवे स्टेशन से 6 स्पेशल ट्रेंनों का संचालन शुरु हो सकता है।
हमारी तरफ से पूरी है ट्रेन चलाने की तैयारी- रतलाम रेल मंडल
टेनों के संचालन को लेकर रतलाम रेल मंडल के DRM विनित गुप्ता के मुताबिक मध्यप्रदेश के अलावा जिन अन्य दो राज्यों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाना है वो संचालन उन राज्यों से अनुमति मिलने के बाद ही शुरू हो पाएगा। ट्रेनें चलाने की तैयारी हमारी तरफ से पूरी है। इन ट्रेनों में पहले की तरह ही अन्य श्रेणियों के कोच होंगे। इन सभी में अनारक्षित श्रेणी के कोच को भी आरक्षित कोच के रूप में चलाया जाएगा।
घोषणा के दो से तीन दिन पहले शुरू होगी ट्रेनों की बुकिंग
पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधन विनित गुप्ता ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के एसी कोट में सफर करने वाले सभी यात्रियों को डिस्पोजेबल चादर खरीदनी होगी। इन्हें खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म पर लिनन कियोस्क खोला जाएगा।
स्टेशन पर होगी ऑटोमैटिक टिकट चेकिंग
इंदौर स्टेशन में प्रवेश गेट पर ऑटोमैटिक टिकट चेकिंग एंड मैनेजिंग एक्सेस(एटीएमए) करीब डेढ़ माह पहले प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लगा दिया गया है। इसमें यात्री को हाथ लगाए बिना उसका टिकट चेक हो जाएगा। इसमें विडियो के माध्यम से यात्री को देखा जाएगा कि उसने मास्क पहना है या नहीं।